What is 'ABC' Weapons : एबीसी वेपन्स क्या है ?
Important questions for Sanskrit TGT, PGT, PRT, REET, CTET, UPTET, HTET, RPSC, NET, SLAT, UPSC, UPPSC, NET, SLAT,IAS, IAS, RAS, SSC. Exams.
'ABC' वेपन्स का अर्थ ऐसे विनाशकारी हथियारों से है जिनसे संपूर्ण मानवता को खतरा है। एबीसी वेपन्स में (A-Atomic, B-Bio-logical, C-Chimical ) परमाण, जीवाणु और रासायनिक हथियार शामिल होते हैं। जीवाणु और रासायनिक हथियारों पर रोक लगाने का पहला प्रयास 1925 में जिनेवा प्रोटोकॉल द्वारा किया गया था।
ई-अधिशासन क्या है ?
विश्व बैंक की परिभाषा के अनुसार ई-अधिशासन का अर्थ है सरकारी एजेंसियों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करना। इसमें व्यापक क्षेत्र में नेटवर्क, इंटरनेट, मोबाइल और कंप्यूटर आदि शामिल हैं, जिनमें नागरिक व्यवसाय और सरकार के मध्य संबंधों को परिवर्तित करने की क्षमता होती है और जिनसे विभिन्न लक्ष्यों की पूर्ति की जा सकती है।
ई-अधिशासन का लक्ष्य नागरिक-प्रशासन के मध्य परस्पर क्रिया सुधारने, लागत घटाने राजस्व सृजन करना और पारदर्शिता लाना है।
Post a Comment