Bit coin : बिट कॉइन
Important questions for Sanskrit TGT, PGT, PRT, REET, CTET, UPTET, HTET, RPSC, NET, SLAT, UPSC, UPPSC, NET, SLAT,IAS, SSC, IAS, RAS. Exams.
बिट कॉइन एक डिजीटल या वर्चुअल मुद्रा है | यह प्रचलित मुद्राओं जैसे रुपया डॉलर आदि से एकदम भिन्न है | यह मुद्रा कंप्यूटर नेटवर्क के आधार पर भुगतान के लिए बनाई गई है |
इसे सातोसी नकामोतो नामक इंजीनियर ने बनाया था | उसका यह नाम असली है या नकली यह भी पता नहीं चल पाया है | सामूहिक कंप्यूटर नेटवर्क पर भुगतान के लिए यह मुद्रा क्रिप्टोग्राफी से सुरक्षित की गई है | इसकी शुरूआत 3 जनवरी 2009 को हुई थी |
......................................................................................................................................
गुरुत्तापूर्ण मतदान
गुरुतापूर्ण मतदान या भारात्मक मतदान पद्धति के अंतर्गत अधिक शिक्षित, अधिक कर देने वाले, अधिक उम्र के व्यक्तियों या फिर विशेष वर्ग के लोगों को ऐसा अधिकार दिया जाता है जिसके तहत वे सामान्य लोगों की अपेक्षा अधिक मत दे सकते हैं।
Post a Comment