Current G.K : करंट सामान्य ज्ञान 17 nov.2017
Important questions for TGT, PGT, PRT, REET, CTET, UPTET, HTET, RPSC, NET, SLAT, UPSC, UPPSC, NET, SLAT,IAS. SSC. Exams.
-एशिया का सबसे अमीर परिवार:
फोब्र्स पत्रिका की एशिया के 50 अमीर परिवारों की सूची के अनुसार रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी का परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है। उनके परिवार की नेटवर्थ 19 अरब डॉलर (तकरीबन 1241 अरब रुपये) से बढक़र 44.8 अरब डॉलर ( लगभग 2926 अरब रुपये) हो गई है। दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी का ली परिवार इस सूची में दूसरे पर स्थान है।
-मिली बैनर्जी :
भारतीय मूल की महिला कारोबारी मिली बैनर्जी को ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन के कॉलेज ऑफ पुलिसिंग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
-भारत 14वें पायदान पर :
पर्यावरण संगठन जर्मनवाच द्वारा तैयार जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) 2018 में शामिल 56 देशों व यूरोपीय संघ की सूची में भारत इस वर्ष 14 वें पायदान पर है। वर्ष 2017 में भारत इस सूची में 20वें स्थान पर था।
-केविन लिलियाना :
इंडोनेशिया की केविन लिलियाना ने टोक्यो में मिस इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीता है।
-सौभाग्य :
विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' वेब पोर्टल की शुरुआत की है।
-15 वां एशिया-प्रशांत कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम सम्मेलन :
यह नई दिल्ली में आयोजित हुआ। भारत और दक्षिण एशिया में आयोजित होने वाला यह ऐसा पहला सम्मेलन था।
-दसवां दक्षिण एशिया आर्थिक सम्मेलन (एसएइएस - 2017) :
तीन दिवसीय यह नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया। सम्मेलन का विषय था "दक्षिण एशिया में समावेशी और सतत विकास के लिए आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना"।
-ली हाओतांग :
चीनी गोल्फर हैं । इन्होंने दुबई में हीरो चैलेंज का खिताब जीता है।
-सिमोन गार्सिया जॉनसन :
इन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड की 75वीं वर्षगांठ पर इसका एम्बेसडर बनाया गया है।
-सिंधुताई सपकाल :
इन्हें 'अनाथों की मां' भी कहा जाता है । ये जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इन्हें मानवता की सेवा में अभूतपूर्व योगदान के लिये ‘डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी लोकसेवा सम्मान’ दिया गया है।
Post a Comment