NEW UPDATE

ad

Current G.K. करंट जी के सामान्य ज्ञान

Current G.K. करंट जी के 

Important questions for Sanskrit TGT, PGT, PRT, REET, CTET, UPTET, HTET, RPSC, NET, SLAT, UPSC, UPPSC, NET, SLAT,IAS. Exams.


-साउदी अरब में योग को खेल का दर्जा दिया गया है। अब वहां लाइसेंस लेकर योग सिखाया जा सकेगा। यहां नेफा मरवाई पहली महिला योग प्रशिक्षक होंगी।

-रसगुल्ले का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ या उडीसा में। दो साल पुराना यह विवाद समाप्त हो गया है। जीआई निर्धारण करने वाली कमेटी ने चेन्नई में फैसला सुनाया कि रसगुल्ले की उत्पत्ति बंगाल में हुई। अत: वह इस पर जीआई टैग लगा सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इसे मीठी खबर बताते हुए हर्ष जताया है।

-जाआई टैग :- जीओग्राफिकल इंडीकेशन। यह टैग किसी वस्तु अथवा संपत्ती की  भौगोलिक पहचान बताने वाला टैग है।

-कब हुई रसगुल्ले की उत्पत्ती :- रसगुल्ले की उत्पत्ती कोलकाता के बागबाजार में १८६८ में नोबीन चंद्र दास हलवाई की दुकान पर हुई। उसी ने सबसे पहले रसगुल्ला बनाया। इसका पहला खरीददार था सेठ रायबहादुर भगवान दास बागला। उन्होंने अपने बेटे के लिए सबसे पहले रसगुल्ला खरीदा।

-सुजॉय ने आईआईएफआई जूरी प्रमख पद छोड़ दिया है। आईआईएफआई का अर्थ है इंटरनेशनल फिल्म फैस्टीवल ऑफ इंडिया। यह १३ सदस्यीय जूरी होती है। सुजॉय घोष फिल्म निर्देशक हैं।

Rajasthan राजस्थान 


लब्धि सुराण :- राजस्थान के उदयपुर की निवासी है यह सात वर्षीय बालिका। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे बाल दिवस पर बाल पुरस्कार दिया है। लब्धि के नाम स्पीड स्केटिंग में ४ इन्टरनेशनल गोल्ड और ६२ मेडल जीत चुकी हैं। 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 Competition Boss
Themes Made By Yogi. Powered by Technical Yogi